तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (10:16 IST)
Tejashwi Yadav Jan Vishwas yatra : बिहार के पूर्णिया में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए।
 
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम था जो मधुबनी का रहने वाला था।
 
सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में कार सवार 3 लोगों को भी चोट आई है।
 
दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर हैं। सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी