अवस्थी के अनुसार, आरोपी इम्तियाज से पूछताछ में उसने जानकारी दी कि 25 जनवरी की रात दिनेश शराब पीकर आया और इम्तियाज और उसकी प्रेमिका को कमरे में बुलाया। आरोपी के अनुसार, दिनेश थोड़ी-थोड़ी देर में किसी बहाने से उसे कमरे से बाहर भेज रहा था और इस दौरान वह महिला के साथ छेड़छाड़ भी करने लगा।
अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने देखा कि उसकी महिला मित्र के साथ दिनेश अश्लील हरकत कर रहा है, तो दोनों के बीच हाथापाई हुई। आरोपी ने अपनी महिला मित्र को ऊपर कमरे में भेजा, तथा दिनेश के कमरे में पड़े हथौड़े से उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार किए। दिनेश बेहोश हो कर गिर गया तब आरोपी ने पास ही पड़े सर्जिकल ब्लेड से उसके पेट पर हमला कर दिया।
अवस्थी ने बताया कि 44 वर्षीय आरोपी के छह बच्चे हैं। उसकी प्रेमिका की उम्र 32 वर्ष है और उसके दो बच्चे हैं। पिछले दो साल से दोनों अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। पुणे में दोनों की मुलाकात हुई थी। वहां से दोनों ग्रेटर नोएडा आ गए तथा एक साथ रहने लगे। दोनों नौकरी की तलाश में थे और डॉक्टर ने दोनों को नौकरी लगवाने का भी आश्वासन दिया था।