उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार ने बुधवार को योजना को शुरू करने और इसे पूर्व कृषिमंत्री के नाम पर रखने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। प्रदेश की गठबंधन सरकार में राकांपा अहम घटक है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने यहां अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। गठबंधन सरकार के हाल ही में 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद और वयोवृद्ध राजनेता के जन्मदिन से 3 दिन पहले 'शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना' की घोषणा की गई है।
पवार ने पिछले साल शिवसेना और उसकी राजनीतिक व वैचारिक विरोधी कांग्रेस व राकांपा को एकसाथ लाकर महा विकास आघाड़ी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी। बयान में कहा गया कि इस योजना के तहत खेतों तक संपर्क के लिए सड़कों के निर्माण और अन्य कार्य किए जाएंगे। इसमें कहा गया कि खेती के लिए तालाब और मवेशियों व कुक्कुट के लिए आश्रय का निर्माण भी इस योजना के तहत कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को नौकरी उपलब्ध कराना भी इस योजना का एक प्रमुख पहलू है। (भाषा)