पुलिस के अनुसार 44 साल की एक महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की तब यह घटना प्रकाश में आई। यह व्यक्ति दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला है। अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसने अपने बगल में बैठे इस व्यक्ति को पैंट खोलते और हस्तमैथुन करते देखा। महिला ने इस बारे में चालक दल के लोगों को बताया और फिर उसे दूसरी सीट दी गई। हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)