Maharashtra politics : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। राकांपा नेता अमोल मिटकरी ने कहा कि यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक मुलाकात हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, उनसे (शरद-अजित और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं।