दअरसल, NCP के अध्यक्ष शरद पवार 1 अगस्त को पुणे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री को पुरस्कृत करेंगे। पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक अवार्ड दिया जाएगा। इसे लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के अंदर बेचैनी भी बढ़ गई है।
कहा जा रहा है कि शरद पवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने से दूर रहने के लिए मनाने के मकसद से विपक्षी दलों का एक डेलिगेशन उनसे मिलने वाला है। कांग्रेस, शिव सेना और आम आदमी पार्टी के सदस्य शरद पवार को मनाने के लिए जाएंगे। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व समाजवादी नेता बाबा अधव करेंगे। केवल विपक्षी दल ही नहीं बल्कि एनसीपी के अंदर खाने से भी शरद पवार के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। एनसीपी की राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
Edited by navin rangiyal