लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजनीति में इस समय उठापटक का दौर जारी है। कभी बसपा तो कभी सपा के नेता पार्टी से इस्तीफा दे भाजपा का दामन थामने में लगे हुए हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के 2 एमएलसी ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ा था। शुक्रवार को फिर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बगैर किसी का नाम लिए ट्विटर के माध्यम से कहा है कि 'पत्थर फेंको, एमएलसी तोड़ो'। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अखिलेश यादव का या ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है।