इन चारों को रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, इससे नाराज सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने अखिलेश का समर्थन करने वाले अपने भाई रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया।
इस बीच सपा नेता अमरसिंह ने आनंद बाजार पत्रिका को दिए साक्षात्कार में रामगोपाल यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें नपुंसक करार किया। उन्होंने कहा कि बाप बेटे की बीच झगड़ा कराकर मुझे क्या मिलेगा। रामगोपाल ने भी अमरसिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि खोटे सिक्के ने असली को बाहर किया। उन्होंने कहा कि पैसे के बल पर चुनाव नहीं जीते जा सकते।