दरअसल जाकिर मूसा ने जो कि कश्मीर में अल कायदा का हेड है, एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। इस ऑडियो क्लिप में खुलासा हुआ है कि लश्कर कमांडर अबु दुजाना हाल ही में लश्कर छोड़कर अल कायदा के संगठन अंसार गजवत उल हिंद में शामिल हो चुका था। वहीं दुजाना के साथ मारा गया आरिफ भी इसी संगठन का था।
जाकिर मूसा ने ऑडियो क्लिप में दुजाना और आरिफ को अल कायदा का कश्मीर घाटी में पहला शहीद बताया है और उनकी तारीफ की है। बता दें कि यह ऑडियो मूसा के सहयोगियों ने एक जेहादी ग्रुप में शेयर किया था, जहां से यह वायरल हो गया।
बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को जाकिर मूसा की ऑडियो क्लिप के अलावा दुजाना और आरिफ की एक और ऑडियो हाथ लगी है। दरअसल यह ऑडियो मोबाइल फोन पर बातचीत की एक क्लिप है, जो कि दुजाना और आरिफ द्वारा अपने परिवार वालों से बात करते समय की है।
इस क्लिप से भी साफ होता है कि दुजाना और आरिफ लश्कर छोड़कर अल कायदा में शामिल हो चुके थे। ऐसे में घाटी में जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के साथ साथ अब अल कायदा से भी सुरक्षा बलों को लोहा लेना होगा।