All 4 members of the same family died : एर्नाकुलम (Ernakulam) जिले में सोमवार को 2 बच्चों समेत एक परिवार के 4 सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए। कोच्चि पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना चोट्टानिकारा (Chottanikkara) इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने दंपति और उनके बच्चों के शव उनके घर पर पाए। पति-पत्नी दोनों शिक्षक थे।ALSO READ: 3 साल बाद Facebook से खुला राज, पति कर रहा था खोज, मृत पत्नी प्रेमी संग कर रही थी मौज
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की गई है। बच्चों की मौत की वास्तविक परिस्थितियों और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच जरूरी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब दंपति सोमवार सुबह अपने स्कूल नहीं पहुंचे। उनके स्कूल ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी।(भाषा)