कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है, इस दौर में तकनीक हर जगह हावी है। मीडिया तकनीक का दुरुपयोग देश व दुनिया के लिए चिन्ता का सबब बन रहा है। ऐसे में बतौर मीडिया शिक्षक सभी स्टेक होल्डर्स की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
समापन समारोह से पहले आयोजित प्लेनरी सेशन में राजस्थान सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान में अभी भी 60 प्रतिशत बाल विवाह होते हैं। एक बाल विवाह कैसे बच्चियों की जिंदगी बर्बाद कर देता है यह माता-पिता व दादा-दादियों को सोचना पड़ेगा। हमारा समाज उल्टा चल रहा है। बेटियों पर कम ध्यान दिया जा रहा है। उनके शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता में नहीं रखा जाता जबकि बेटों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। अगर एक मां शिक्षित है तो वह बहुत अच्छा समाज बना सकती है।
कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक केजी सुरेश, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति एमएस परमार, कुलपति डॉ. मृदुल हजारिके, यूनिसेफ राजस्थान के चीफ फील्ड ऑफिसर इसाबेल बारडेम, रूबेन बनर्जी, प्रो. शाहीद रसूल, जयश्री जेठवानी, संजय निराला, प्रो. राजन महान, प्रो. केबी. कोठारी, पत्रकार शेवंती नैनन, डॉ. विपुल, डॉ. उमाशंकर पांडे, प्रो. उज्ज्वल चौधरी, प्रो. पुष्पेन्द्रपाल सिंह, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के अध्यक्ष करुणा भाई समेत कई अन्य मीडिया शिक्षकों ने टेलीविजन के बदलते रूप, मीडिया के राजनीतिक अर्थशास्त्र, मीडिया शिक्षण, वैकल्पिक मीडिया के प्रभाव, सिनेमा, विकास और मीडिया, सोशल मीडिया आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस तीन दिवसीय कांफ्रेस के दौरान पद्मभूषण कोमल कोठारी की स्मृति में जोधपुर स्थित रूपायन संस्थान और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से नाहरगढ़ किले पर राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति हुई। साथ ही संगीत आईकॉन भूपेन हजारिका को याद करते हुए मुंबई के बेनियन ट्री बैंड ने गीतों की प्रस्तुति दी। कॉन्फ्रेंस में देश के 19 राज्यों के करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि 160 प्रतिभागियों ने शोध पत्र विभिन्न सत्रों में पढ़े।