शिमला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 निरस्त किया, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल लाए थे। शाह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा से सवाल किया कि क्या आपने कभी सोचा था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा, लेकिन मोदीजी ने किया।
उन्होंने कहा कि यदि आप कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुच्छेद 370 के बारे में बात करेंगे तो वे चुप रहते हैं, क्योंकि वह नेहरू द्वारा लाया गया था। अगस्त 2019 में केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त कर दिए थे और राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।
शाह ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जयराम ठाकुर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और मतदाताओं से 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से चुनने का आग्रह किया।