उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि विरोधी चित होंगे और भाजपा 2022 विधानसभा चुनाव मैं 300 प्लस सीटें लेकर आएगी। भाजपा शहर-शहर जनविश्वास यात्रा निकाल रही है, उसी यात्रा के दौरान एक रैली में अमित पहुंचे थे।
अमित शाह के निशाने पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी रहीं। उन्होंने भाषण के दौरान भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया और कहा कि 2019 में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया, आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए मोदी जी ने 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करने का काम समाप्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने बहुत अटकलें लगाईं, काम रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। जिन लोगों ने रोकने का प्रयास किया उन्हें मैं कहने आया हूं कि वह जितनी भी ताकत लगा लें, रोक सके तो रोक लें, लेकिन कुछ हासिल नही होने वाला है। कुछ ही दिनों मे रामनारायण का आसमान छूने वाला भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। लेकिन समाजवादी पार्टी की एबीसीडी ही उल्टी है, यहां A मतलब है अपराध और आतंक, B से मतलब है भाई भतीजावाद, C का मतलब है करप्शन और D से मतलब है दंगा है।