खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। यह समझ से परे है कि ऐसी कौनसी तकलीफ बढ़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें रात 3 बजे अस्पताल आना पड़ा। सनद रहे कि अमिताभ खुद कई बार बोल चुके हैं कि उनका लीवर सिर्फ 25 फीसदी काम कर रहा है। वे कोई मीठी चीज नहीं खा सकते।
पहले यह बताया था कि नानावटी अस्पताल रात में अमिताभ के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा, लेकिन बाद में अस्पताल ने कहा कि खुद अमिताभ अपनी बीमारी के बारे में बताएंगे कि 4 दिन वे कैसे अस्पताल में रहे। समझा जाता है कि सोशल मीडिया पर ही अमिताभ इस बारे में जानकारी देंगे।