जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर एक ट्रक से बरामद हुआ गोला बारूद, 2 लोग गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (10:22 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग के पास एक ट्रक से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अभियान में कुलगाम जिले में जवाहर सुरंग के पास मंगलवार आधी रात को 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को 2 मैगजीन के साथ 1 एके राइफल, 3 मैगजीन तथा एक एम4यूएस कार्बाइन और 12 मैगजीन के साथ 6 चीन निर्मित बंदूकें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक जम्मू क्षेत्र के अखनूर से घाटी आ रहा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख