Navneet rana news in hindi : अमरावती की सांसद नवनीत राणा को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक ऑडियो संदेश भेज जान से मारने की धमकी मिली है। संदेश भेजने वाले ने निर्दलीय सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया, 'राणा को 3 मार्च को उनके फोन नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद उनके निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज की गई।'
ऑडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह अमित शाह और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने राणा के सहायक की शिकायत पर छेड़छाड़, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच की जा रही है।
कौन है नवनीत राणा : राजनीति में कदम रखने के पहले नवनीत एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मुंबई के पंजाबी परिवार में जन्मी नवनीत राणा के पिता आर्मी में थे। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। कुछ म्यूजिक वीडियो किए। इसके बाद 'दर्शन' नामक कन्नड़ फिल्म से उन्होंने फिल्मों में शुरूआत की। इस मूवी के बाद उन्हें तेलुगु सिनेमा में मौका मिला और वहां वे मशहूर अभिनेत्री बन गईं। नवनीत ने हिंदी, पंजाबी और मलयालम फिल्मों में भी काम किया।
नवनीत की अपने पति रवि राणा से मुलाकात बाबा रामदेव के योग शिविर में हुई थी। तब रवि विधायक थे। दोनों में दोस्ती हुई और इसे प्यार में बदलते देर नहीं लगी। 2011 में दोनों ने शादी कर ली। इसमें बाबा रामेदव भी शामिल हुए थे। दोनों ने सामूहिक जोड़ों के बीच सामूहिक शादी की और अपनी शादी के पैसे गरीबों में बांट दिए।
शादी के बाद नवनीत भी राजनीति में कूद पड़ी। 2014 में उन्होंने एनसीपी टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार मिली। 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नवनीत ने फिर लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को अमरावती से हरा दिया।
2022 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा करने पर अड़ गई थीं। पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।