बिल्डिंग तोड़े जाने के विरोध में भारी संख्या में नायडू के समर्थक वहां इकट्ठा हो गए थे। आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू सत्ता बेदखल होने के बाद काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में भी कमी कर दी गई है। उनके बेटे को मिले जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटा लिया गया है।
इसके पहले इस बिल्डिंग को गिराने की योजना बुधवार की थी, लेकिन सीएम जगनमोहन रेड्डी ने अपना फैसला बदल दिया और एक दिन पहले ही मंगलवार को इसे ढहाने के आदेश जारी कर दिए। जैसे ही उनका काफिला वहां से निकला बिल्डिंग को ढहाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।