चेन्नई। आंध्रप्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडू में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में 20 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसी आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर है। पहले ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी बाद में वह बिजली के पोल से टकराते हुए रहवासी बस्ती में घुस गया, जिसके कारण 20 लोग अपनी जान गंवा बैठे।