हरियाणा के मंत्री अनिल विज का विवादित बयान, निपाह वायरस से की राहुल गांधी की तुलना

बुधवार, 30 मई 2018 (07:24 IST)
चंडीगढ़। अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना घातक निपाह वायरस से की और कहा कि उनके सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति खत्म हो जाएगा।
 
विज ने कहा, 'राहुल गांधी निपाह वायरस की तरह हैं जो पार्टी को तबाह कर देंगे और जो भी उनके संपर्क में आएगा, उसे नष्ट कर देंगे।' 
 
इस बीच, विज ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि वे सभी इस बारे में जल्दबाजी में हैं कि उन्हें अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए। गौरतलब है कि विज ने एक बार ताजमहल को 'खूबसूरत कब्र' बताया था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी