मनसुख का शव पांच मार्च को मिला था, उसके लापता होने की शिकायत परिजनों ने उसी दिन सुबह ही दर्ज कराई थी। मनसुख उस कार का मालिक रह चुका था जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के निकट पाई गई थी। उस कार में विस्फोट सामग्री बरामद की गई थी।
कौन हैं दया नायक : दया नायक की गिनती मुंबई के शीर्ष एनकाउंटर स्पेशलिस्टों में होती हैं। करीब 80 एनकाउंटर उनके नाम दर्ज हैं। पुलिस में भर्ती होने के शुरुआती साल में ही दया ने लिट्टे (LTTE) के तीन बदमाशों को मार गिराया था। सादिक कालिया, श्रीकांत मामा, रफीक डिब्बे वाला, परवेज सिद्दीकी आदि गुंडों का एनकाउंटर भी दया के नाम ही दर्ज है। दया के जीवन पर 'अब तक छप्पन' और 'दया नायक : लाइसेंस टू किल' जैसी फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं।