शहीद मदन लाल को सेना का सलाम

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (14:31 IST)
उधमपुर। भारतीय सेना ने गुरुवार को हवलदार मदन लाल को श्रद्धाजंलि अर्पित की। हवलदार मदन लाल ने उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
 
लाल ने मंगलवार को सशस्त्र आतंकी हमले को विफल करने के लिए अपने दल का नेतृत्व किया था। उस दिन सेना ने नौगाम और उरी सेक्टर में घुसपैठ के 2 प्रयासों को नाकाम किया था।
 
उत्तरी कमांड के सेना अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के बदामीबाग छावनी इलाके में चिनार कोर कमांडर लेप्टिनेंट जनरल सतीश दुआ और सेना के अन्य जवानों ने डोगरा रेजीमेंट के 37 वर्षीय शहीद हवलदार मदन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
मदन लाल पठानकोट के घरोता गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी भावना देवी, 6 साल की बिटिया और एक 2 वर्षीय लड़का है।
 
शहीद मदन लाल का पार्थिव शव उनके गृहनगर ले जाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान से उनका दाह-संस्कार किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें