इससे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि एक आरटीआई से पता चला है कि स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपए दिए गए थे, जो केवल 892 करोड़ रुपए में बनाए जा सकते थे। जिन 34 ठेकेदारों को टेंडर दिए गए उनमें उनके (केजरीवाल) रिश्तेदार शामिल हैं।
दूसरी ओर, तिवारी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने घोटाला किया है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए या फिर जनता से माफी मांगो।