ओवैसी के दौरे को लेकर महंत डॉ. भरत दास ने कहा कि वर्तमान स्थिति में हिन्दू सनातन हिन्दू धर्म सभी जातिया संगठित होकर राष्ट्र के लिए, समाज के लिए, देश के लिए, अपने ईष्ट के लिए संगठित हो रही हैं। उनमें चेतना आ गई है। जब राष्ट्र रहेगा, राज्य रहेगा व हमारी धरोहर बच्चे रहेंगे तभी हमारी सनातन परंपरा का अस्तित्व भी रहेगा।
स्वामी परमहंस दास ने कहा कि ओवैसी अयोध्या से अपना चुनावी बिगुल फूंकना चाहते हैं, लेकिन उनका जो तरीका है, वह गलत हैं। क्योंकि जिस तरह से ओवैसी मंदिर के विरोध में हिन्दू-मुसलमानों को भड़काने का काम करते रहे वह निंदनीय है। अयोध्या जैसी पावन जगह में ओवैसी का प्रवेश वर्जित होना चाहिए। ओवैसी जिस तरह से सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना कर हिन्दू- मुसलमानों में फूट डालने के लिए जो बयानबाजी करते हैं, निश्चित रूप से वह चिंता का विषय है।