महंत अवधेश दास ने कहा कि अयोध्या योगीजी का घर है। अयोध्या से योगी का गोरक्षपीठ का कई पीढ़ियों का साथ रहा है। दिग्विजयनाथ जी, अवैद्यनाथ जी व योगी आदित्यनाथ जी सभी का अयोध्या से बड़ा लगाव रहा है। इसलिए अगर वो यहां से चुनाव लड़ते हैं तो हम सब उनका स्वागत करते हैं। उनका तन, मन, धन से पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आना तो भाजपा को ही है। हल्ला कोई चाहे जितना मचाए, सरकार भाजपा की ही बनेगी।