आसाराम मामले में फैसला 25 को, पुलिस को सता रही है इस बात की चिंता

शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (12:52 IST)
जोधपुर। जैसे-जैसे यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट 25 अप्रैल को फैसला सुना सकती है। जोधपुर पुलिस ने राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई है कि आसाराम पर जब फैसला सुनाया जाए तो आसाराम को जेल के अंदर ही रखा जाए।
 
दरअसल, पुलिस को डर है कि आसाराम को अगर फैसले के दिन जेल से कोर्ट लाया गया तो पंचकुला की तरह वहां हिंसा भड़क सकती है। पुलिस ने मांग की है कि कोर्ट जब आसाराम पर फैसला करे, तो आसाराम को सुरक्षा कारणों से जेल में ही रखा जाए।
 
पुलिस को आशंका कि बड़ी संख्या में आसाराम के समर्थक देशभर से जोधपुर आ सकते हैं। बहरहाल अदालत ने जोधपुर पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली है। इस पर फैसला मंगलवार को होगा।
 
उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में आसाराम के समर्थक आज भी जेल के बाहर मौजूद रहते हैं और जब आसाराम पेशी पर कोर्ट लाए जाते हैं तो वे भी अदालत के बाहर इकट्ठा हो जाते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी