रामचंद्रन ने दलील दी कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने उनके मुवक्किल की अंतरिम जमानत खारिज करते वक्त उनकी बीमारी को ध्यान में नहीं रखा, लेकिन पीठ ने उच्च न्यायालय के फैसले में हस्तक्षेप से फिलहाल इंकार कर दिया।
आसाराम पिछले तीन साल से जेल में बंद हैं और पहले भी मेडिकल आधार पर जमानत की मांग कर चुके हैं, लेकिन उच्चतम न्यायालय से राहत नहीं मिल पाई थी। सोलह वर्षीय एक लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली लड़की के मुताबिक, राजस्थान में जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम में यह घटना हुई थी। लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में हैं। आसाराम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। (वार्ता)