राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के मीडिया प्रभारी दिवाकर शास्त्री ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह से गैर राजनीतिक है लेकिन कोटा संभाग की दृष्टि से इस यात्रा का राजनीतिक महत्व इस बात को लेकर है कि यहां से जिन तीन जिलों में होकर यात्रा गुजरेगी, उनके 6 विधानसभा क्षेत्रों में से पांच झालरापाटन (झालावाड़,) रामगंजमंडी, लाडपुरा, कोटा दक्षिण (कोटा जिला) और बूंदी जिले में केशवरायपाटन में भाजपा के विधायक है जबकि इस मार्ग पर एकमात्र कोटा (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र ऐसा है जहां से वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल चुनाव जीते।