असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत से हैदराबाद में बदसलूकी, मंच पर चढ़कर शख्स ने माइक खींचा

शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (19:00 IST)
हैदराबाद। अपने विवादि बयानों के लिए मशहूर असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से हैदराबाद में एक रैली के दौरान एक व्यक्ति ने मंच पर चढ़कर बदसलूकी की। उसने मंच माइक तोड़ दिया साथ ही सरमा से भिड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। 
 
दरअसल, हिमंत हैदराबाद के भाग्यनगर गणेशोत्सव समिति की रैली के दौरान मंच पर मौजूद थे। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उसी समय एक व्यक्ति मंच उनके पीछे से आया और उसने माइक तोड़ दिया। इतना ही नहीं उसके असम के सीएम से भिड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि माइक खींचने की घटना के बाद मंच ही सरमा मुस्कराते हुए नजर आए। 
 
सरमा हैदराबाद में इस रैली के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने शहर के महालक्ष्मी मंदिर में जाकर भी दर्शन किए। 
 
केसीआर पर साधा निशाना : असम के मुख्‍यमंत्री सरमा ने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भाजपा मुक्त राजनीति की बात करते हैं, लेकिन हम परिवारवाद से मुक्त राजनीति की बाद करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति परिवारवाद से मुक्त होनी चाहिए। सरमा ने कहा कि शहर में केसीआर के बेटे और बेटी की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर परिवारवाद की राजनीति में लिप्त हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी