अवैध निर्माण हटाने गई महिला अधिकारी को मारी गोली, मौत (वीडियो)

बुधवार, 2 मई 2018 (10:31 IST)
कसौली। हिमाचल प्रदेश में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण हटवाने पहुंची एक सरकारी महिला अधिकारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। 
 
अवैध होटल हटाने पहुंचे सरकारी दस्ते पर मंगलवार को होटल मालिक ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें टाऊन एंड कंट्री प्लानर शैलबाला और मजदूर गुलाब सिंह को गोली लगी।
 

Himachal Pradesh: Assistant Town Planner Shail Bala Sharma(in blue) supervising demolitions in Kasauli yesterday, three hours later she was shot dead allegedly by the owner of one of the properties targeted. Culprit is on the run & Police has declared reward of Rs 1 Lakh on him. pic.twitter.com/77xk4todqc

— ANI (@ANI) May 2, 2018
दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला अधिकारी की मौत हो गई। हत्या के बाद से होटल मालिक फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला : शैलबाला शर्मा की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने महिला अधिकारी को उचित सुरक्षा मुहैया न करवाने को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने इस मामले को 'बेहद गंभीर' बताते हुए कहा कि अगर आप लोगों की जान लेंगे तो हम शायद कोई भी आदेश जारी करना बंद कर दें। कल मामले की सुनवाई होगी। 

वीडियो सौजन्य : ट्विटर
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी