अवैध निर्माण हटाने गई महिला अधिकारी को मारी गोली, मौत (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 2 मई 2018 (10:31 IST)
कसौली। हिमाचल प्रदेश में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण हटवाने पहुंची एक सरकारी महिला अधिकारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। 
 
अवैध होटल हटाने पहुंचे सरकारी दस्ते पर मंगलवार को होटल मालिक ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें टाऊन एंड कंट्री प्लानर शैलबाला और मजदूर गुलाब सिंह को गोली लगी।
 
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला : शैलबाला शर्मा की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने महिला अधिकारी को उचित सुरक्षा मुहैया न करवाने को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने इस मामले को 'बेहद गंभीर' बताते हुए कहा कि अगर आप लोगों की जान लेंगे तो हम शायद कोई भी आदेश जारी करना बंद कर दें। कल मामले की सुनवाई होगी। 

वीडियो सौजन्य : ट्विटर
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख