वहीं, 7 सितम्बर को रूहेली के पास सेंगर नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला, जिसे पुलिस ने शिनाख्त के लिए रखवाया। उधर 8 सितंबर को रुचि की मां स्नेहलता ने औरैया पहुंच पर उस शव की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की और पति संजय, जेठ सानू, जिठानी नेहा, सास गुड्डो देवी व ससुर कृष्ण प्रताप सिंह के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज न मिलने पर पुत्री की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस ने विवाहिता के ससुरालीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें पुलिस को हत्या जैसे कोई तथ्य नहीं मिले। पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर विवाहिता की खोज शुरू की। पुलिस ने रुचि को शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर से बरामद कर लिया।
रुचि वहां कैसे पहुंची, किसके साथ गई आदि तमाम जानकारी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि लापता हुई रुचि ने खुद ही अपने परिजनों को फोन कर जिंदा होने की जानकारी दी। रुचि के ससुरालीजनों पर दर्ज दहेज हत्या का मामला बंद किया जाएगा। (वार्ता)