उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा के लिए मतदान करने जाएंगे और फौरन वापस आ जाएंगे। उधर, सपा के स्वार-टांडा विधानसभा से सपा के विधायक एवं आज़म के पुत्र अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया कि अवाम का एसपी रामपुर से भरोसा खत्म हो गया है। जिन लोगों के घरों की कुर्की की गई है, उनका केस से कोई वास्ता ही नहीं है। उन्हें कोर्ट में पेश होने तक का समय नहीं दिया गया।