कल्याण के लहूजी नगर झोपड़पट्टी में स्थित भिखारी के घर में आग लगने के बाद लोग जब आग बुझाने आए तो उन्होनें नोटों से भरी बोरी को जलते देखा। लोग जब तक आग पर काबू कर पाते तब तक नोटों की तीन-चार बोरियां जल चुकी थी। बोरियों में भरकर रखे गए दस-बीस के सैकड़ों नोट जल गए।