ई-मेल में लिखा था कि ट्राई नाइट्रो टॉल्यूइन रखे हैं : ई-मेल में कहा गया कि नमस्ते। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राई नाइट्रो टॉल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को यह जानकारी दी। इसके बाद बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़रोधी जांच दलों के साथ पुलिस संबंधित संस्थानों में पहुंची।
नियम के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए गए। कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। यह ई-मेल फर्जी पाया गया, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई।(भाषा)