बैंक पर बोला धावा, 25 फुट लंबी सुरंग खोदकर ले उड़े माल

मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (11:03 IST)
मुंबई। नवी मुंबई के जुई नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा में चोर फिल्मी स्टाइल में बैंक में रखा माल ले उड़े। नवी मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले के अनुसार चोरों ने कुल 225 लॉकरों में से 30 लॉकर तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुरा कर ले गए हैं। जिनके लॉकर हैं उन्हें बुलाकर चोरी गई कुल रकम का आकलन किया जा रहा है।
 
जांच में पता चला है कि शतिर चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 5 महीने पहले बैंक के पास के ही एक दुकान किराए पर ली थी। उसी में से उन्होंने तकरीबन 25 फुट लंबी सुरंग खोद कर चोरी को अंजाम दिया। किराए की दुकान में 5 महीने वे दिन में किराना स्टोर चलाते थे और रात में सुरंग खोदते रहे। सानपाडा पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी