बांसवाड़ा-जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज आसमान से बारिश नहीं बल्कि आफत के ओले बरसे, जिनसे गर्मी से तो लोगों को राहत मिली लेकिन कई जगह खुले में रखा अनाज बरबाद हो गया। आसमान से बॉल बराबर ओले गिरे, यदि ये ओले किसी के सिर पर गिर जाएं तो सिर फोड़ दें। झमाझम बारिश और ओलों की बरसात से गर्मी छू मंतर हो गई है।
बारिश से लोगों को गर्मी से राहत : राजधानी जयपुर सहित, पिलानी, चूरू और कोटा में हुई बारिश से पूर्वी राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार जयपुर में 21 मिलीमीटर, पिलानी 5.4 मिलीमीटर, चूरू 3.2 मिलीमीटर, कोटा 0.8 मिलीमीटर बारिश और श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना 3 सेंटीमीटर उदयपुर के मावली में दो सेंटीमीटर, झालावाड के पचपहाड में दो सेंटीमीटर, उदयपुर के गिरवा में दो सेंटीमीटर, भादरा, सरदार शहर में दो-दो सेंटीमीटर और अन्य स्थानों में एक एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।