Sexual abuse of minor girls in Britain: ब्रिटेन की पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग या पाकिस्तानी रेप गैंग को लेकर दुनिया में एक नया विवाद छिड़ गया है। दरअसल, यॉर्कशायर के रॉदरहैम शहर में इस गैंग ने पिछले कुछ सालों में 1400 नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर आरोप है कि उन्होंने इस मुद्दे को बिलकुल भी गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने इस गैंग के लोगों को 'एशियन' कहकर एक अलग ही विवाद खड़ा कर दिया। शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर ट्वीट कर कड़ी आपत्ति जताई, जिसका एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी समर्थन किया।
स्टार्मर को गिरफ्तार करने की मांग : विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने उत्तरी इंग्लैंड में बच्चों के खिलाफ करीब डेढ़ दशक पुराने यौन अपराधों की नई राष्ट्रीय जांच की मांग की है। इस बहस ने तब और ध्यान खींचा जब एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुद्दे को लेकर लेबर प्रधानमंत्री कीर पर कई हमले किए। यौन शोषण के इस वीभत्स मामले के सामने आने के बाद एलन मस्क और हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मस्क ने तो स्टार्मर को गिरफ्तार तक करने की मांग की है।