गौरतलब है कि आरोपी उदयन दास का अपने माता-पिता की संपत्ति और पैसे के कारण रहन-सहन काफी विलासिता पूर्ण था। उसके माता-पिता का एक फ्लैट दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी से 10,000 रुपए, रायपुर के फ्लैट से 7,000 रुपए तथा साकेत नगर स्थित मकान के भूतल का किराया 5,000 रुपए प्रतिमाह उसे मिलता था। इसके अलावा पिता के संयुक्त खाते में 8.5 लाख रुपए की एफडी का ब्याज भी उसे मिलता था। पुलिस को संदेह है कि वह अपने माता-पिता के संयुक्त खाते से उनकी पेंशन की रकम भी निकाल लेता था।