बड़ा खुलासा, इंटरनेट बंद करने से भी REET एक्जाम में नहीं रुकी नकल, सैनेटरी नैपकिन और चप्पल में छिपाई डिवाइस, डेढ़ करोड़ में हुआ सौदा
राजस्थान सरकार ने नकल रोकने के लिए REET के दौरान इंटरनेट बंद कर दिया, लेकिन नकल नहीं रोक पाई। बीकानेर के एक नकल गैंग ने इंटरनेट का उपयोग किए बिना ही नकल का इंतजाम कर दिया। गैंग ने सारे सरकारी इंतजामों का तोड़ निकालते हुए 2 ऐसे डिवाइस बना डाले, जिनसे नकल की जा सके। 25 लोगों को ये डिवाइस डेढ़ करोड़ रुपए में बेची गई। बीकानेर पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस गैंग का सरगना तुलसीराम कलेरा पहले भी नकल के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस के अनुसार, गैंग ने इसके लिए 2 प्रकार की डिवाइस तैयार की, दोनों ही डिवाइस मोबाइल की तरह काम करती हैं। इनमें एक डिवाइस छोटे काले रंग की रिमोट जैसी थी, जबकि दूसरी डिवाइस चप्पल में लगाई गई। दोनों ही डिवाइस मोबाइल की तरह काम करती हैं। इनकी कीमत 6 लाख रुपए रखी गई, जो बाजार में आ रहे किसी महंगे मोबाइल से कई गुना ज्यादा है। 25 लोगों को ये डिवाइस डेढ़ करोड़ रुपए में बेची गई।
ये मोबाइल ब्लूटूथ के जरिए कान में लगे एक ईयरफोन से जुड़ा होता था। इसी रिमोट और चप्पल के जरिए अभ्यर्थियों से नकल कराने वाली गैंग को कनेक्ट होना था, जो सामने से सभी प्रश्नों के उत्तर एक-एक कर बताने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है गैंग में कई लोग शामिल हो सकते हैं।