नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने पर रासुका लगाया

शनिवार, 22 मई 2021 (20:53 IST)
कानपुर। रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक माह पहले गिरफ्तार सचिन कुमार पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है।
 
कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि एक माह पहले रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए गिरफ्तार किए गए हरियाणा के सचिन कुमार पर रासुका लगाया गया है। सचिन के पास से बरामद इंजेक्शन जांच के बाद नकली पाए गए थे।
 
एक माह पहले उत्तरप्रदेश एसटीएफ ओर पुलिस ने रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें सचिन के अलावा दो दवा विक्रेता प्रशांत शुक्ला, संतोष सोनी भी शामिल थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी