चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी
शनिवार, 14 मई 2022 (13:11 IST)
उदयपुर। चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब पंजाब से पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया।
सुनील जाखड़ ने शनिवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर सवाल उठाए और आलकमान पर जमकर निशाना साधा।
सुनील जाखड़ पार्टी विरोधी गतिविधियों के मामले में अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर पार्टी से नाराज थे।
सुनील जाखड़ ने राहुल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताया। उन्होंने राहुल गांधी को चापलूसों से खुद को दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने गुड लक और अलविदा कांग्रेस कहते हुए अपनी बातें समाप्त की।