Jivitputrika varat Bihar : बिहार में विभिन्न घटनाओं में नदियों और तालाबों में स्नान करने के दौरान कम से कम 22 लोग डूब गए। उन्होंने कहा कि घटनाएं पिछले 24 घंटे में हुईं और अधिकतर घटनाएं जीवित्पुत्रिका पर्व के लिए स्नान के दौरान हुईं। इस पर्व में महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु और कुशलक्षेम की कामना के साथ व्रत रखती हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक भोजपुर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जहानाबाद में चार, पटना और रोहतास में तीन-तीन, दरभंगा और नवादा में दो-दो, कैमूर, मधेपुरा और औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।