Bihar : UPSC परीक्षा पास किए बिना 18 साल का लड़का बना IPS Officer, दे रहा था समोसा पार्टी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (18:38 IST)
jamui bihar without clear upsc become fake ips caught :  बिहार के जमुई में 18 साल का एक लड़का बिना UPSC परीक्षा पास किए IPS Officer की वर्दी पहन कर घूम रहा था। IPS बनने की खुशी में समोसा पार्टी कर रहा था। पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई तो युवक ने सनसनीखेज खुलासे किए। फेक आईपीएस अधिकारी बने युवक मिथिलेश कुमार PS की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लटकाकर करीब 2 लाख की बाइक पर बैठकर घर से निकला।

समोसे खाने के लिए जब वह बाजार में रुका तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मिथलेश का हुलिया देखकर लोगों को कुछ अटपटा लगा तो किसी ने थाने में शिकायत कर दी।
 
सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। मिथिलेश ने बेहद गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे हैं। उसने बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था। उसने IPS बनाने के लिए 2 लाख रुपए दिए हैं। 
 
मनोज सिंह ने उसके शरीर का नाप लिया और उसके दूसरे दिन बुलाकर उसे IPS की वर्दी, बैच और पिस्टल दिया। इसके बाद कहा कि आज से तुम IPS Officer हो। इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं। युवक ने बताया कि उसने अपने मामा से उधार पैसे लेकर फर्जी आईपीएस बनाने वाले मनोज सिंह को दिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी