47 Muslim candidates selected in UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में नौवां स्थान हासिल करने वाली नौशीन ने तीसरी कोशिश में लोक सेवक बनने का अपना सपना साकार किया। वह जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के उन 31 विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में सफल हुए 1016 उम्मीदवारों में से कुल 47 मुस्लिम अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है।
क्या कहा नौशीन ने : उन्होंने कहा कि मैं अपनी कामयाबी का श्रेय जामिया आरसीए को देना चाहूंगी। मैं दो कोशिशों के बाद नवंबर 2021 से वहां थी। संस्थान ने मेरी सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई क्योंकि वहां पहले से ही चयनित लोग थे, जिन्होंने मेरी बहुत मदद की। मेरे दोस्तों ने भी नोट्स, उत्तर लेखन और अन्य सभी चीजों के माध्यम से मेरी मदद की और इसे मुमकिन बनाया।
नौशीन के पिता ने कहा कि हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इसे बयान करना मुश्किल है। अब तक हम (यूपीएससी परीक्षा में) प्रथम, द्वितीय, तृतीय, नौवीं, 31वीं (रैंक) लाने वाली अन्य लड़कियों के साक्षात्कार पढ़ते थे। अब मेरी बेटी ने नौवीं रैंक हासिल की है।