बिहार : नालंदा में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरे

मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (18:36 IST)
बिहार के नालंदा के नेकपूरा में मालगाड़ी के 14 डिब्बे रेल पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे कोयले से भरे हुए थे। खबरों के मुताबिक यह हादसा राजगीर के नेकपुर गांव के पास हुआ है। तिलैया क्षेत्र से मालगाड़ी कोयला लोड कर बीटीएसस बाढ़ की तरफ जा रही थी। इसी बीच मालगाड़ी राजगीर तिलैया रेलखंड पर डिरेल होकर पलट गई। हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
 
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत :  बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के बक्सर स्टेशन के निकट मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के डुमराँव निवासी छट्ठू गोंड़ और उनकी पत्नी मालती देवी तथा पुत्र जितेंद्र कुमार गोंड़ हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सभी हैदराबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सवारी गाड़ी से बक्सर रेलवे स्टेशन पर आ रहे थे। इसी बीच उनकी ट्रेन आउटर सिग्नल के समीप ही खड़ी हो गई।

दरअसल, इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण जाम लगे होने की वजह से ट्रेन को आधे घंटे से ज्यादा समय तक रोकना पड़ा था। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन जब काफी समय तक नहीं खुली तो छट्ठू और उनके परिवार के सदस्य गाड़ी से उतर कर पैदल ही बक्सर रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकल पड़े। जैसे ही सभी स्टेशन के निकट रेलवे पुल पर पहुंचे तब तक ट्रेन खुल गई और सामने से भी विपरीत दिशा के ट्रैक पर ट्रेन आती दिखाई दी।
 
सूत्रों ने बताया कि सभी कुछ समझ पाते तब तक पैसेंजर ट्रेन बेहद नजदीक आ गई और उसके धक्के से तारामुनी देवी (55) सीधे नहर में जा गिरी जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। महिला का पुत्र जितेंद्र ट्रैक पर गिर गया. जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें लगी। वहीं छट्ठू गोंड़ तथा उनके साथ एक बच्ची है जो जितेंद्र की पुत्री बताई जा रही है, दोनों ट्रैक के बीच खड़े हो गए जिससे दोनों बच गए। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी