पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे सत्ता में आने पर मादक पदार्थ रैकेट की दोबारा जांच कराएंगे जिसमें एसआईटी ने मजीठिया को क्लीनचिट दी थी, वहीं आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि यदि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वे मादक पदार्थ रैकेट मामले में कथित भूमिका के लिए मंत्री को 15 अप्रैल तक जेल भेज देंगे।
मजीठिया अपने खिलाफ लगे आरोपों को दुर्भावना से प्रेरित बताते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक नौटंकी है। वे इस चीज को अदालत क्यों नहीं ले जाते? यह पूछे जाने पर कि आप और कांग्रेस मादक पदार्थों के मुद्दे पर उन पर निशाना क्यों साध रही हैं? तो उन्होंने कहा कि अदालतें फैसला करेंगी। अब 4 साल हो गए हैं, यह अदालत की निगरानी वाली जांच है।