अहमदाबाद की कलेक्टर अवंतिका सिंह ने कहा कि हमारे दलों ने केंद्र में रखे सभी 1481 पक्षियों को मारा है। पोल्ट्री के पास रखे गए अन्य 191 पक्षियों को आज मारा जाएगा। हमने केंद्र को साफ करने और प्रभावित क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए 12 दल गठित किए हैं। जिन पक्षियों को आज मारा गया, उनमें गिनी मुर्गे, पेरू और बतखें थीं। (भाषा)