महाराष्ट्र में 'बर्ड फ्लू' से मचा हड़कंप, पोल्ट्री फार्म में 100 मुर्गियों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (11:36 IST)
महाराष्ट्र में एक गांव के पोल्‍ट्री फार्म में अचानक करीब 100 मुर्गियों के मरने से हड़कंप मच गया है। इससे क्षेत्र में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर उन्हें पुणे की लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है।

खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर तहसील के बेहलोली गांव के एक पोल्‍ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने से हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के मुता‍बिक, अगले कुछ दिनों में इस पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में करीब 25 हजार पक्षियों को मारा जाएगा।

साथ ही जिले के पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब डांगडे का कहना है कि शाहपुर तहसील के वेहरोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई।

टेस्ट में पता चला है कि पक्षियों के मौत H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को बिहार ने एक पोल्ट्री रिसर्च फार्म में अत्यधिक संक्रामक H5N1 बर्ड फ्लू वायरस के फैलने की सूचना दी थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख