केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कड़े शब्दों में एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि ये टिप्पणियां घमंडिया (इंडिया गठबंधन को अहंकारी बताने के लिए गढ़ा गया एक शब्द) द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ नवीनतम लांछन है। बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राय ने आरोप लगाया कि इस तरह की टिप्पणियां तुष्टिकरण की राजनीति के उद्देश्य से की जाती हैं, जो देश के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जो राज्य की बेगुसराय लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, बिहार में सत्तारूढ़ व्यवस्था शेखीबाजों से भरी हुई है जो खुद को मजबूत आदमी बताते हैं, लेकिन पापड़ फोड़ पहलवान से ज्यादा कुछ नहीं हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे एक भी ऐसा शब्द बोलें जो मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है, उन्हें काट दिया जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी राजद नेता की टिप्पणी से असहमति जताई और पार्टी पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। बिहार में भाजपा के सत्ता में बने रहने तक नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री रहे हुसैन ने कहा, हम सभी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या जाने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत होगी और एक साल बाद बिहार में हमारी सरकार का गठन होगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour