भाजपा नेता बोला, टीएमसी कार्यकर्ता छुएं तो उनकी अंगुलियां तोड़ दो

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (08:27 IST)
आसनसोल। भाजपा नेता तापस रे ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता अगर भाजपा कार्यकर्ताओं को छूने की हिम्मत करें तो उनकी अंगुलियां तोड़ दो। 
 
तापस रे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और नेता न कायर हैं और न ही हमने चूड़ियां पहनी हुई हैं। अगर टीएमसी कार्यकर्ता या टीएमसी गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं को छूने की कोशिश करते हैं, तो हम उस व्यक्ति की अंगुलियां तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भाजपा कैडर को उकसाने की कोशिश करता है तो हम खाली नहीं बैठेंगे।
 
वरिष्ठ टीएमसी नेता गौतम देब ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा हिंसा और घृणा की संस्कृति को बंगाल में लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान हिंसा को भड़काने और राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए दिए जा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दार्जिलिंग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ धक्का मुक्की की गई थी। इस घटना के विरोध में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए तापस रे ने यह बात कही। (भाषा) 
 
अगला लेख